'120 kmph सीरियसली?', संजय मांजरेकर पर भड़के आर विनय कुमार

Updated: Mon, Nov 25 2024 09:38 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज विनय कुमार ने पूर्व क्रिकेटर से कमेंटेटर बने संजय मांजरेकर को फटकार लगाने का काम किया है। दरअसल, मांजरेकर हाल ही के दिनों में अपने बयानों को लेकर काफी सुर्खियों में रहे हैं और पर्थ में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट के तीसरे दिन भी उन्होंने विनय कुमार को लेकर एक ऐसा बयान दिया जो काफी वायरल हो रहा है और अब विनय कुमार ने भी उन पर पलटवार किया है।

संजय मांजरेकर ने कमेंट्री के दौरान विनय को "120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाला गेंदबाज" करार दिया था। मांजरेकर की ये टिप्पणी मार्क निकोलस और रसेल अर्नोल्ड के साथ कमेंट्री चर्चा के दौरान आई, जहां उन्होंने बोला कि भारत में घरेलू पिचों पर घास होने के कारण विनय कुमार जैसे मध्यम गति के गेंदबाजों को फायदा होता है, जिससे वो विकेट लेने में सफल रहते हैं।

घरेलू परिस्थितियों में आए बदलावों का हवाला देते हुए मांजरेकर ने कहा, "लेकिन मुझे लगता है कि अब वो दौर खत्म हो गया है। विनय कुमार जैसे मध्यम गति के गेंदबाज, बिना किसी अपमान के, विकेट लेने वाले चार्ट में शीर्ष पर थे, क्योंकि उन्हें पिच पर घास होने पर बस 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद को सही क्षेत्र में डालना था और उन्हें विकेट मिल गए।"

मांजरेकर की ये टिप्पणी विनय कुमार को पसंद नहीं आई और उन्होंने भी सोशल मीडिया के जरिए मांजरेकर को तगड़ा जवाब दिया। कुमार ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जवाब देते हुए लिखा, "संजय भाई, पूरे सम्मान के साथ, आपकी स्पीड गन को तत्काल मरम्मत की आवश्यकता है। 120KMPH. सचमुच? भगवान की कृपा से, मुझे अपनी उपलब्धियों पर गर्व है। मैं अपने जीवन से संतुष्ट और खुश हूं। विनय कुमार जैसे मध्यम गति के गेंदबाज ने 100 आईपीएल विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बनने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की है और सभी प्रारूपों में देश के लिए खेला है। मुझे अपनी गेंदबाजी पर गर्व है। वैसे भी, शुभकामनाएं और सम्मान।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आपको बता दें कि तीनों प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले विनय कुमार ने क्रमशः टेस्ट, वनडे और टी-20 इंटरनेशनल में 1, 38 और 10 विकेट हासिल किए। घरेलू क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड और भी शानदार है, जिसमें प्रथम श्रेणी मैचों में 504 विकेट, लिस्ट-ए क्रिकेट में 225 और टी-20 में 194 विकेट शामिल हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें