Rachin Ravindra ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में सेंचुरी ठोककर तोड़ डाले कई सारे रिकॉर्ड्स
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का दूसरा सेमीफाइनल बुधवार, 5 मार्च को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां कीवी टीम के यंग बैटर रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया है। रविंद्र ने 101 बॉल पर 13 चौके और 1 छक्का ठोकते हुए 108 रन बनाए जिसके साथ ही उन्होंने कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
ऐसा करने वाले बने न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी
आईसीरी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रचिन रविंद्र दो शतक ठोक चुके हैं और इसी के साथ वो चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में ऐसे पहले न्यूजीलैंड के बैटर बन गए हैं जिन्होंने ये कारनामा किया। गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरी ठोकने से पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी के मैदान पर 112 रनों की पारी खेली थी।
ये कारनामा करने वाले बने दुनिया के एकलौते बल्लेबाज़
25 वर्षीय रचिन रविंद्र अपने ODI करियर में अब तक 5 सेंचुरी ठोक चुके हैं। खास बात ये है कि उन्होंने ये सभी सेंचुरी आईसीसी टूर्नामेंट (ODI वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी) में बनाई है। यही वजह है उनके नाम एक खास रिकॉर्ड हो गया है और वो दुनिया के एकलौते ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने अपनी सभी ODI सेंचुरी आईसीसी इवेंट में बनाई।
इतना ही नहीं, रचिन रविंद्र आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे तेज 5 सेंचुरी जड़ने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। उन्होंने सिर्फ 13 इनिंग में ये कारनामा किया है।
तोड़ दिया जैक कैलिस और उपुल थरंगा का रिकॉर्ड
रचिन रविंद्र आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के इतिहास में 25 साल तक की उम्र में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने 13वीं पारी में 7वां पचास प्लस स्कोर बनाया। इस लिस्ट में उन्होंने जैक कैलिस ( 17 पारी में 6 बार), उपुल थरंगा ( 17 पारी में 6 बार) को पीछे छोड़ा है।
ऐसा है मैच का हाल
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर इस मुकाबले की तो न्यूजीलैंड ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी है जिसके बाद वो खबर लिखे जाने तक 42 ओवर में 4 विकेट खोकर 261 रन बना चुके हैं। फिलहाल मैदान पर डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स को जोड़ी मौजूद है। देखें लाइव स्कोरकार्ड