VIDEO: रचिन रवींद्र ने निकाली इमाद वसीम की हेकड़ी, 1 ओवर में लूट लिए 18 रन
Rachin Ravindra vs Imad Wasim: मेजर लीग क्रिकेट 2024 के आठवें मुकाबले में वॉशिंगटन फ्रीडम ने सिएटल ओर्कास को 5 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में वॉशिंगटन फ्रीडम की जीत के हीरो टीम के गेंदबाज़ रहे। लॉकी फर्ग्यूसन और सौरभ नेत्रावलकर ने तो मिलकर विपक्षी टीम में कोहराम ही मचा दिया। फर्ग्यूसन ने 4 ओवर में महज 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं, सौरभ नेत्रावलकर ने 3.4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये।
वॉशिंगटन को जीत के लिए 125 रनों का लक्ष्य मिला जिसे उन्होंने 18.2 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैच में ट्रैविस हेड और ग्लैन मैक्सवेल जैसे स्टार बल्लेबाज तो नहीं चले लेकिन रचिन रवींद्र ने अपनी बल्लेबाजी से मेला लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पहले ओवर में हेड के आउट होने के बाद रवींद्र ने मोर्चा संभाला और पारी के तीसरे ही ओवर में इमाद वसीम को रिमांड पर लेते हुए 18 रन लूट लिए।
इमाद के इस ओवर में रवींद्र ने दो छक्के और 1 चौके समेत कुल 18 रन लूट लिए और अपनी टीम को पावरप्ले में तूफानी शुरुआत दिला दी। हालांकि, अच्छी शुरुआत के बाद रवींद्र बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 16 गेंदों में 26 रन बनाकर नांद्रे बर्गर की गेंद पर आउट हो गए।
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
वॉशिंगटन फ्रीडम के लिए रचिन रविंद्र (26) के अलावा लाहिरू मिलनथा (33) और ओबस पिएनार (31) ने भी शानदार पारियां खेली और अपनी टीम को 18.2 ओवर में जीत दिला दी। सिएटल ओर्कास के लिए नांद्रे बर्गर सबसे सफल गेंदबाज़ रहे जिन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। इमाद वसीम, कैमरन गैनन और हरमीत सिंह ने भी एक-एक विकेट चटकाया। टूर्नामेंट में वाशिंगटन फ्रीडम की टीम 3 मैचों में ये दूसरी जीत है और 5 अंक के साथ वो टॉप पर मौजूद हैं। वहीं, सिएटल ओर्कास 3 मैचों में एक जीत और दो हार के साथ आखिरी यानी छठे पायदान पर है।