VIDEO: रचिन रविंद्र ने स्टार्क को क्लब बॉलर की तरह पीटा, उतर गया 24.75 करोड़ के गेंदबाज़ का चेहरा
मौजूदा आईपीएल सीज़न में चेन्नई सुपरकिंग्स को डेवोन कॉनवे की कमी अभी तक नहीं खली है और इसका श्रेय युवा ओपनर रचिन रविंद्र को जाता है। अभी तक खेले गए पांचों मुकाबलों में उन्होंने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है और केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में भी बेशक वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए लेकिन उन्होंने मिचेल स्टार्क के एक ओवर में तीन चौके लगाकर केकेआर को बैकफुट पर धकेलने का काम किया।
इस मैच के तीसरे ओवर के दौरान, रविंद्र ने स्टार्क की पिटाई ऐसे की मानो वो किसी क्लब बॉलर को मार रहे हों। इस ओवर में स्टार्क को उन्होंने तीन चौके मारे और ये तीनों बहुत ही खूबसूरत शॉट्स थे जिन्हें देखकर स्टार्क का चेहरा भी उतर गया। स्टार्क इस पूरे सीजन में अभी तक फीके नजर आए हैं और सीएसके के खिलाफ भी वो फीके ही रहे और अपने तीन ओवरों में उन्होंने बिना कोई विकेट लिए 29 रन खर्च कर दिए।
रचिन रविंद्र ने मिचेल स्टार्क की पिटाई किस तरह से की? ये वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो केकेआऱ ने मैच की पहली ही गेंद पर फिल सॉल्ट का विकेट गंवा दिया था लेकिन इसके बाद सुनील नारायण औऱ युवा अंगक्रिश रघुवंशी ने पारी को संभालते हुए पहले 6 ओवर में ही 56 रन बना दिए थे और इस समय ऐसा लग रहा था कि एक बार फिर से केकेआऱ 200 के करीब का स्कोर बनाएगा लेकिन जैसे ही कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने गेंद अपने स्पिनर्स को थमाई ये मैच पूरी तरह से सीएसके के पाले में आ गया और केकेआर की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर सिर्फ 137 रन ही बना पाई।
Also Read: Live Score
केकेआर के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 34 रन, सुनील नारायण ने 27 रन औऱ अंगकृश रघुवंशी ने 24 रन बनाए लेकिन इसके जवाब में चेन्नई ने 2.2 ओवर बाकी रहते हुए 3 विकेट के नुकसान पर ही जीत हासिल कर ली। चेन्नई के लिए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 67 रन, शिवम दुबे ने 28 रन और डेरिल मिचेल ने 25 रन की पारी खेली। सीएसके की इस जीत में हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने अहम भूमिका निभाते हुए सिर्फ आठ गेंदों के अंतराल में तीन विकेट चटका दिए। इसके अलावा, 35 वर्षीय जडेजा ने मैदान पर दो शानदार कैच भी लपके। उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।