आईपीएल ऑक्शन में क्या होगा रचिन रविंद्र का बेस प्राइस? World Cup में ठोके थे 578 रन

Updated: Sat, Dec 02 2023 12:56 IST
Rachin Ravindra

आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन दिसंबर के महीन में होने वाले हैं। दुनियाभर के कई बड़े खिलाड़ी इस ऑक्शन में अपना नाम भेज चुके हैं जिसमें से एक हैं न्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra)। कीवी टीम का ये हरफनमौला खिलाड़ी हाल ही में वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में तूफान उठाकर आया है। रविंद्र ने वर्ल्ड कप के बड़े मंच पर न्यूजीलैंड के लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन पारी खेली और 10 मैचों में 3 शतक और 2 अर्धशतक ठोककर 64.22 की औसत से 578 रन बनाए।

रविंद्र वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे पायदान पर रहे थे, वहीं वो न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। ऐसे में अब फैंस के मन में ये सवाल है कि आखिर ये युवा स्टार आईपीएल ऑक्शन में किस बेस प्राइस के साथ अपना नाम भेजने वाला है? अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो आज हम आपको इसी का जवाब देंगे।

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसी खबरें सामने आई हैं कि रनों का अंबार लगाने वाले रचिन रविंद्र आईपीएल ऑक्शन में अपना बेस प्राइस सिर्फ 50 लाख रुपये रखने वाले हैं। आपको बता दें कि रविंद्र ने अब तक आईपीएल नहीं खेला है। अगर उन्हें कोई टीम खरीदती है तो ये उनका पहला आईपीएल सीजन होगा।

Also Read: Live Score

ये भी जान लीजिए कि अगर रविंद्र 50 लाख के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरते हैं तो ये एक समझदारी भरा फैसला हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ऑक्शन में कई टीमें एक क्वालिटी ऑलराउंडर को खरीदना चाहती हैं। रविंद्र भी कई फ्रेंचाइजी की लिस्ट में होंगे। अगर रविंद्र सिर्फ 50 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरते हैं तो उन पर ज्यादा टीमें बोली लगाएंगी और ऐसे में उनको अंत में एक मोटी रकम ऑक्शन से मिल सकती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें