इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर का चौंकाने वाला खुलासा, कहा नस्लवाद से परेशान होकर आत्महत्या करने वाला था

Updated: Thu, Sep 03 2020 17:43 IST
Twitter

यॉर्कशायर के पूर्व कप्तान अजीम रफीक ने कहा है कि काउंटी क्रिकेट के दौरान उन्हें नस्लवाद को लेकर कई तरह की टिप्पणियां सुनने को मिली है उन्होंने कहा कि वह इससे इतना टूट चुके थे की वह आत्महत्या करने वाले थे।

पाकिस्तान में जन्मे इंग्लिश क्रिकेटर अजीम रफीक ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से एक इंटरव्यू के दौरान ने कहा कि, "मैं आत्महत्या करने के बिल्कुल करीब था। मैं अपने परिवार के सपने को एक क्रिकेटर के रूप में पूरा कर रहा था लेकिन मैं वहां अंदर ही अंदर मर रहा था। मुझे वहां खेलने जाने से डर लगता था।"

उन्होंने कहा कि, "मुसलमान होने के कारण मुझे बहुत कुछ झेलना पड़ता था। अब जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूँ तो मुझे बहुत अफसोस होता है।"

रफीक ने कहा," मैं वहां टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहा था लेकिन मेरे साथ किसी बाहरी व्यक्ति जैसा बर्ताव हो रहा था। वहां स्टाफ में ऐसा कोई भी कोच नहीं था जो मुझे समझ सके। अब मेरा एक ही लक्ष्य की जो लोग इस दर्द से गुजरते हैं मैं उनकी सहायता कर कर पाऊं।"

रफीक ने बतौर ऑलराउंडर यॉर्कशायर के लिए साल 2009 जून में डेब्यू किया। उन्होंने 39 फर्स्ट-क्लास मैच खेले है जिसमें उन्होंने 873 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने इस दौरान 72 विकेट भी हासिल किए है। वह इंग्लैंड की अंडर-19 टीम की कप्तान भी रहे थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें