रहाणे ने सचिन और राहुल द्रविड़ को दिया धन्यवाद

Updated: Sat, Mar 06 2021 10:33 IST
Image Source: Google

वेलिंगटन/नई दिल्ली, 15 फरवरी (हि.स.) । न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ को धन्यवाद दिया। रहाणे ने आज न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 118 रन बनाये। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद उन्होंने कहा कि राहुल द्रविड़ मेरे आदर्श हैं और मैं बचपन से उन्हें खेलते देखता आया हूं।

मैने भारतीय टीम और राजस्थान रायल्स में उनके साथ खेला और मैदान से भीतर तथा बाहर उनसे बहुत कुछ सीखा। मैं राहुल भाई को धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि मैं सचिन (तेंदुलकर) पाजी को भी धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि अपने आखिरी दो टेस्ट के दौरान उन्होंने मुझे बल्लेबाजी के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि मैने तुम्हे बल्लेबाजी करते देखा है, तुम्हारी मेहनत और फिटनेस को। सब्र से काम लो और अपने मौके का इंतजार करो। उन दोनों को धन्यवाद।

रहाणे ने कहा कि पहला टेस्ट शतक जमाने के बाद उन्हें समझ में ही नहीं आया कि अपनी खुशी को कैसे व्यक्त करें। कहा कि मुझे नहीं पता कि अपनी भावनायें कैसे व्यक्त करूं। टेस्ट क्रिकेट में शतक हमेशा खास होता है लेकिन मैं इस

शतक को लंबे समय तक याद रखूंगा। मेरे लिये यह बहुत खास है लेकिन कल का दिन हमारे लिये अहम है और उम्मीद है कि गेंदबाज अपना काम बखूबी करेंगे। उन्होंने कहा कि जब मैं बल्लेबाजी के लिये उतरा तो क्रीज पर जमने में अपना समय लेना चाहता था ताकि अपना स्वाभाविक खेल दिखा सकूं। मैं उसी तरह से खेलना चाहता था जैसा घरेलू क्रिकेट में खेलता हूं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें