VIDEO: बांग्लादेशी फील्डर्स ने की बच्चों वाली गलती, दोनों बल्लेबाज 2 बार एक तरफ दौड़े, फिर भी नहीं कर पाए Run Out

Updated: Tue, Jun 25 2024 09:43 IST
Image Source: Google

बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 8 राउंड के करो या मरो के मुकाबले में अफगानिस्तान के बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ पाए। ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) और इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) ने मिलकर एक और अर्धशतकीय साझेदारी लेकिन दोनों ने बहुत धीमे रन बनाए। दोनों ने 10.4 ओवर में पहले विकेट के लिए सिर्फ 59 रन जोड़े। 

 

ज्यादा डॉट गेंद खेलने के चलते बीच के ओवरों में गुरबाज पर काफी दबाव था। वह संघर्ष करते हुए दिख रहे थे और इस कारण अजमतुल्लाह उमरजई के साथ विकेटों के बीच रन दौड़ने के चक्कर में गडबड़ हो गई। दो बार दोनों खिलाड़ी एक ही छोर पर रन भागते हुए दिखे, लेकिन फिर भी बांग्लादेशी खिलाड़ी रनआउट करने में असफल रही।

यह वाकया हुआ पारी के 16वें ओवर में, मुस्तफिजुर रहमान ने ऑफ स्टंप के बाहर धीमी गति की बैक ऑफ लेंथ गेंद फेंकी। जिस पर गुरबाज ने पॉइंट फील्डर रिशाद हुसैन की शॉट खेला और गेंद रोकने के बाद उनके हाथ छिटक घई। गुरबाज रन के लिए भागे लेकिन फिर वापसी आने लगे, लेकिन उमरजई दौड़ते हुए। दोनों स्ट्राईकर छोर तरफ दौड़ रहे थे और रिशाद ने विकेटकीपर की तरफ थ्रो किया जो विकेट पर नहीं लगा। इसके बाद दोनों ने नॉन स्ट्राईकर छोर की तरफ दौड़ लगाई, लेकिन उमरजई रुककर वापस आ गए, दूसरे छोर पर भी बांग्लादेश के पास रनआउट आउट का मौका था, जिसे वो चूक गए। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC Hindi (@icchindiofficial)

बांग्लादेशी खिलाड़ियों की फील्डिंग देखकर शाकिब अल हसन भी काफी गुस्से में नजर आए। रिशाद ने गलत छोर पर थ्रो किया, जबकि नॉन स्ट्राईकर छोर पर मुस्तफिजुर गेंद पकड़ने के लिए खड़े थे। 

Also Read: Live Score

हालांकि उमरजई मौके का फायदा नहीं उठा सके और इस ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने 12 गेंद खेलकर 10 रन बनाए। उसके बाद अगले ही ओवर में रिशाद ने गुरबाज को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें