गुरबाज़ ने तोड़ा धोनी का 18 साल पुराना रिकॉर्ड, बाबर आज़म को भी छोड़ा पीछे
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को दूसरे वनडे मैच में 1 विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज अपने नाम कर ली है। रोमांच से भरपूर रहे इस मैच में गुरबाज़ ने शतक लगाया तो वहीं पाकिस्तान के लिए इमाम-उल-हक और कप्तान बाबर आजम ने अर्धशतक लगाए। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 300 का स्कोर बनाया था लेकिन पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में 9 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस मैच में बेशक पाकिस्तान जीत गया हो लेकिन अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने फैंस के दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। गुरबाज़ ने इस मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और 151 गेंदों में 151 रनों की मैराथन पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले। अपनी इस धमाकेदार पारी के साथ ही उन्होंने एमएस धोनी और बाबर आज़म के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।
गुरबाज़ ने तोड़ा धोनी का 18 साल पुराना रिकॉर्ड
पाकिस्तान के खिलाफ 150 रन बनाने वाले पहले अफगान खिलाड़ी गुरबाज़ ने भारत के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज़ एमएस धोनी के 18 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। गुरबाज़ पाकिस्तान के खिलाफ 150 रन बनाने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज़ भी बन गए हैं उनसे पहले कोई भी विकेटकीपर बल्लेबाज़ पाकिस्तान के खिलाफ 150 रन नहीं बना पाया था। इससे पहले एमएस धोनी की 148 रनों की पारी पाकिस्तान के खिलाफ किसी विकेटकीपर बल्लेबाज द्वारा खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारी थी लेकिन धोनी का ये रिकॉर्ड अब गुरबाज़ ने तोड़ दिया है।
बाबर आज़म को भी छोड़ा पीछे
Also Read: Cricket History
अफगानिस्तान के इस धाकड़ ओपनर ने पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म के एक रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। गुरबाज़ सबसे तेज़ 5 वनडे शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। गुरबाज़ ने वनडे क्रिकेट में पांच शतक लगाने के लिए 23 पारियों का समय लिया जबकि बाबर आज़म ने 5 शतक लगाने के लिए 25 पारियों का समय लिया था। वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 5 शतक तक पहुंचने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से क्विंटन डी कॉक और इमाम उल हक के नाम पर दर्ज है। इन दोनों ने 19 पारियों में शतक लगाए हैं।