Rahmanullah Gurbaz महारिकॉर्ड बनाने की दहलीज़ पर, T20 Asia Cup के इतिहास के बन सकते हैं सिक्सर किंग
Rahmanullah Gurbaz Record: अफगानिस्तान के स्टार सलामी बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) मंगलवार, 9 सितंबर से सयुंक्त अरब अमीरात में शुरू होने वाले टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाज़ी से धमाल मचाकर इतिहास रच सकते हैं। दरअसल, इस टूर्नामेंट के दौरान गुरबाज़ के पास नजीबुल्लाह जादरान (Najibullah Zadran) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा।
दरअसल, इस टूर्नामेंट के दौरान अगर रहमानुल्लाह गुरबाज़ सिर्फ दो छक्के भी जड़ते हैं तो वो टी20 एशिया कप के इतिहास में अपने 14 छक्के पूरे कर लेंगे और इसी के साथ इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल ये रिकॉर्ड अफगानिस्तान के ही खिलाड़ी नजीबुल्लाह जादरान के नाम दर्ज है जिन्होंने टी20 एशिया कप में अब तक 8 मैचों में 13 छक्के जड़ने का कारनामा किया है।
टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ी
नजीबुल्लाह जादरान - 8 मैचों में 13 छक्के (अफगानिस्तान)
रहमानुल्लाह गुरबाज़ - 5 मैचों में 12 छक्के (अफगानिस्तान)
रोहित शर्मा - 9 मैचों में 12 छक्के (भारत)
विराट कोहली - 10 मैचों में 11 छक्के (भारत)
बाबर हयात - 5 मैचों में 10 छक्के (हांगकांग)
गौरतलब है कि रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने टी20 एशिया कप में अब तक अफगानिस्तान के लिए 5 मैच खेलते हुए 30.40 की औसत और 163.44 की स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाए हैं। ये भी जान लीजिए कि वो अपने देश के लिए टी20I में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
ये भी पढ़े: शुभमन गिल IN संजू सैमसन OUT! Asia Cup 2025 के लिए ऐसी हो सकती है Team India की संभावित प्लेइंग XI
टी-20 एशिया कप 2025 के लिए अफगानिस्तान की टीम
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम: राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, मुजीब उर रहमान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फरीद मलिक, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।