गुरबाज़ ने रचा इतिहास, ICC वनडे बल्लेबाजों की टॉप 10 रैंकिंग में जगह बनाने वाले बने पहले अफगान बल्लेबाज

Updated: Wed, Sep 25 2024 19:24 IST
Image Source: Google

अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गयी तीन मैचों की वनडे सीरीज में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था। अब इस शानदार प्रदर्शन का फायदा उन्हें मिला है। गुरबाज़ ने ICC वनडे बल्लेबाजों की टॉप 10 रैंकिंग में जगह बनाने वाले पहले अफगान बल्लेबाज के रूप में इतिहास रच दिया है।

गुरबाज़ वनडे में बल्लेबाजों की रैंकिंग में 10 स्थान की छलांग लगाई और 8वें स्थान पर आ गए। उनके 692 पॉइंट्स है। वहीं 824 पॉइंट्स के साथ बाबर आजम पहले स्थान पर है। 765 पॉइंट्स के साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर है। 763 पॉइंट्स के साथ युवा बल्लेबाज शुभमन गिल तीसरे स्थान पर है। 746 पॉइंट्स के साथ आईसीसी वनडे की बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली चौथे स्थान पर है। 746 पॉइंट्स के साथ ही आयरलैंड के हैरी टैक्टर 5वें स्थान पर काबिज है। 

गुरबाज़ की आक्रामक स्टाइल और कंसिस्टेंसी ने उन्हें न केवल अपनी टीम के लिए बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर एक शानदार खिलाड़ी बना दिया है। आपको बता दे कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में गुरबाज़ शून्य पर आउट हो गए थे। हालाँकि दूसरे मैच में उन्होंने 110 गेंदों पर 105 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। तीसरे वनडे मैच में उन्होंने 94 गेंदों में 89 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने अफगानिस्तान को 2-1 से वनडे सीरीज जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

22 साल के गुरबाज़ के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 43 मैच खेले है और 39.55 की औसत से 1661 रन बनाये है। वनडे में उनके नाम 7 शतक और 6 अर्धशतक दर्ज है। वनडे में उनका हाईएस्ट स्कोर 151 है। इसके अलावा उन्होंने अफगानिस्तान को 63 टी20 इंटरनेशनल मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 135.49 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1657 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 10 अर्धशतक देखने को मिले है। इसके अलावा उन्होंने एक टेस्ट मैच भी खेला है और 51 रन बनाये है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें