मां है अस्पताल में भर्ती और बेटा खेल रहा है IPL, जानिए क्यों बीमार मां को छोड़ आए Rahmanullah Gurbaz
कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के विकेटकीपर बैटर रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) आईपीएल के बीच स्वदेश लौट गए थे। दरअसल, लीग स्टेज के दौरान ऐसा हुआ था क्योंकि गुरबाज़ की मां बीमार थी। हालांकि अब गुरबाज़ वापस केकेआर (KKR) के खेमे में जुड़ चुके हैं और उन्होंने बीते मंगलवार को बतौर विकेटकीपर बैटर सीजन का पहला क्वालीफायर मैच खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई।
आपको बता दें कि रहमानुल्लाह गुरबाज़ की माता की सेहत अभी भी पूरी तरह ठीक नहीं हुई है। आलम ये है कि वो अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन इसके बावजूद गुरबाज़ ने कठिन समय में अपनी मां के साथ नहीं बल्कि केकेआर के साथ रहना ठीक समझा। इसके पीछे की बड़ी वज़ह खुद अफगानी खिलाड़ी ने दुनिया के सामने रखी है।
गुरबाज़ ने कहा, 'मेरी मां अभी तक अस्पताल में हैं। मैं हर रोज उनसे बात करता हूं, लेकिन मुझे पता था कि फिल साल्ट के जाने के बाद मेरी KKR फ़ैमिली को मेरी जरूरत होगी। इसलिए मैं अफगानिस्तान से वापस आ गया और मैं यहां आकर खुश हूं। मेरी मां भी मेरे लिए खुश हैं।'
आपको बता दें कि फिल साल्ट पूरे टूर्नामेंट के दौरान गज़ब की फॉर्म में थे जिस वज़ह से लीग स्टेज के दौरान गुरबाज़ को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला और वो सिर्फ बेंच पर ही बैठे रहे। हालांकि टूर्नामेंट के बीच साल्ट को नेशनल ड्यूटी के लिए वापस स्वदेश लौटना पड़ा जिसके बाद रहमानुल्लाह गुरबाज़ बतौर ओपनर और विकेटकीपर फिल साल्ट की पहली रिप्लेसमेंट बने। गुरबाज़ की मां बीमार थी और वो शायद उनके साथ भी रहना चाहते थे। लेकिन जब उन्हें ये लगा कि केकेआर फैमिली को उनकी जरूरत है तो वो बिना दूसरा विचार किये वापस भारत लौट आए।
Also Read: Live Score
ये भी जान लीजिए कि क्वालीफायर 1 में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 14 बॉल पर 2 चौके और 2 छक्के मारकर 23 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। विकेट के पीछे भी वो काफी तेज नज़र आए और उन्होंने नीतीश कुमार रेड्डी और पैट कमिंस का गज़ब कैच भी पकड़ा।