IPL 2022: जेसन रॉय की जगह अफगानिस्तान का 20 साल बल्लेबाज होगा गुजरात टाइटंस में शामिल, खिलाड़ी ने खुद किए संकेत!

Updated: Tue, Mar 08 2022 15:23 IST
Image Source: Google

अफगानिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं। युवा बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर खुद इसके संकेत दिए हैं। गुरबाज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अपने प्रशसंको के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिसमें उन्हें आईपीएल 2022 के लिए गुजरात टाइटंस में चुने जाने की बधाई दी गई है। हालांकि गुजरात की टीम द्वारा इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। 

20 साल  के गुरबाज गुजरात की टीम में इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय की जगह लेंगे। रॉय ने बायो-बबल में रहने की थकान औऱ परिवार के साथ समय बिताने के चलते टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था। गुजरात ने उन्हें उनके बेस प्राइस दो करोड़ रुपये में खरीदा था। 

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

रहमनुल्लाह ने अब तक अफगानिस्तान के लिए 9 वनडे इंटरनेशनल और 20 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। पाकिस्तान सुपर लीग, लंका प्रीमियर लीग के साथ-साथ वह टी-10 लीग में भी खेल चुके हैं। गुरबाज अपने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, साथ ही विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी निभा सकते हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें