राहुल द्रविड़ जीरो है, जब ऊपर वाला अक्ल बांट रहा था... पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भारतीय हेड कोच को घेरा

Updated: Sat, Jun 10 2023 11:33 IST
Image Source: Google

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इंग्लैंड के द ओवल ग्राउंड पर खेला जा रहा है जहां, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली इनिंग में 469 रन बनाने के बाद भारत को 296 रन पर सिमेट दिया। इस महामुकाबले के दूसरे दिन भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह ढह गया था जिसके कारण पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली काफी नाखुश है। बासित अली ने भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद अब टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ को घेरा है।

बासित अली का मानना है कि राहुल द्रविड़ ने बतौर क्रिकेटर शानदार काम किया, लेकिन अब एक कोच के रूप में उनका योगदान जीरो रहा है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'मैं राहुल द्रविड़ का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं, हमेशा रहा हूं और रहूंगा। वह एक क्लास खिलाड़ी है, एक दिग्गज खिलाड़ी है। लेकिन एक कोच के रूप में, वह बिल्कुल जीरो (शून्य) साबित हुए है।'

बासित अली अपनी बात रखते हुए आगे बोले, 'आपने भारत पर टर्निंग पिचें तैयार कीं, मैच जीते। मैं ये नहीं कर रहा ऐसा नहीं करना चाहिए, होम एडवांटेज लेना चाहिए। लेकिन, बस मुझे इसका जवाब दें। जब भारत ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गया, क्या वहां समान विकेट थे? उनके पास उछाल वाली पिचें थीं, वहां हराकर आए थे ना, है ना? अब टेस्ट चैंपियनशिप हो रही है इंग्लैंड में। भगवान जाने वह क्या सोच रहे थे। जब ऊपर वाला अक्ल बांट रहा था तो पता नहीं कहा पहाड़ों के पीछे छिपे हुए थे।'

Also Read: किस्से क्रिकेट के

बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बॉल टेम्परिंग करने तक का गंभीर आरोप लगाया है। फिलहाल बात करें अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मैच की तो तीसरे दिन के खेले में ऑस्ट्रेलिया ने 296 के स्कोर पर भारतीय टीम को ऑलआउट किया जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी दूसरी इनिंग में 4 विकेट खोकर 123 रन बना लिये हैं। चौथे दिन के खेल में मार्नस लाबुशेन और कैमरून ग्रीन ऑस्ट्रेलिया की पारी को आगे बढ़ाएंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें