VIDEO: राहुल द्रविड़ के बेटे ने लूटी महफिल, खड़े-खड़े मारा गगनचुंबी छक्का

Updated: Sat, Aug 17 2024 11:45 IST
Image Source: Google

पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ के बेटे समित ने शुक्रवार को मैसूर वॉरियर्स और बेंगलुरु ब्लास्टर्स के बीच महाराजा ट्रॉफी टी-20 2024 के मैच के दौरान एक शानदार छक्का लगाकर फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया। मैसूर वॉरियर्स के लिए खेलते हुए, समित ने पारी के सातवें ओवर में विपक्षी तेज गेंदबाज गनेश्वर नवीन की गेंद पर गगनचुंबी छक्का लगाया।

इस छक्के को देखकर ऐसा लग रहा था कि वो लंबी पारी खेलेंगे लेकिन समित अगली ही गेंद पर आउट हो गए। नवीन एमजी की गेंद पर आउट होने से पहले समित ने सात गेंदों पर सात रन बनाए। समित के इस शानदार छक्के का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है लेकिन इस छक्के के बाद अपना विकेट फेंकने के लिए समित को ट्रोल भी किया जा रहा है।

समित द्रविड़ ने 15 अगस्त को महाराजा ट्रॉफी टी-20 2024 में नम्मा शिवमोग्गा के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे समित ने उस मैच में भी सात रन बनाए और नम्मा शिवमोग्गा के खिलाफ अपनी पारी में भी एक चौका लगाया। उस मैच में वॉरियर्स को जीत मिली थी लेकिन बेंगलुरू ब्लास्टर्स के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ा।

इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए मैसूर वारियर्स ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में छह विकेट के नुकसान पर 182 रनों का मजबूत स्कोर बनाया। हर्षिल धर्मानी ने 50 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और अपनी टीम को बचाव योग्य स्कोर तक पहुंचने में मदद की। गनेश्वर नवीन बेंगलुरु ब्लास्टर्स के स्टार गेंदबाज रहे जिन्होंने मैसूर वारियर्स के खिलाफ चार विकेट लिए।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

183 रनों का लक्ष्य आखिरकार पर्याप्त साबित नहीं हुआ क्योंकि बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने पांच गेंद शेष रहते ही विजयी रन बना लिए। भुवन राजू ने 51 रनों की मैच विजयी पारी खेली और अपनी टीम को चार विकेट से जीत दिलाई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें