राहुल द्रविड़ का बेटा हुआ फ्लॉप, महाराजा टी-20 लीग में डेब्यू पर बनाए सिर्फ 8 रन

Updated: Fri, Aug 16 2024 14:13 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ ने हाल ही में महाराजा ट्रॉफी टी-20 2024 में डेब्यू किया लेकिन वो अपने पहले मैच में छाप छोड़ने में असफल रहे। समित को डेब्यू करता देख भारतीय प्रशंसक काफी उत्साहित थे लेकिन जब समित सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए तो यही फैंस उन्हें और उनके पापा राहुल द्रविड़ को सोशल मीडिया पर ट्रोल करने से भी पीछे नहीं हटे। 

समित ने 15 अगस्त को नम्मा शिवमोग्गा के खिलाफ मैसूर वारियर्स के लिए अपना डेब्यू किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे समित को हार्दिक राज ने सिर्फ 7 रन पर पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने मैच में सिर्फ एक चौका लगाया। हालांकि, प्रशंसक 'जूनियर द्रविड़' को एक्शन में देखने मात्र से काफी खुश थे। इस मैच में बेशक समित का बल्ला नहीं चला लेकिन आगे आने वाले मैचों में उनसे फैंस को काफी उम्मीदें होंगी।

इस मैच की बात करें तो बेशक समित का बल्ला नहीं चला लेकिन उनकी टीम ने इस मैच को वीजेडी पद्धति से जीत लिया। बारिश के चलते दूसरी पारी में सिर्फ 9 ही ओवर हो पाए थे। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मैसूर वॉरियर्स ने आठ विकेट खोकर 159 रन बनाए। टीम के लिए मनोज भंडगे ने 16 गेंदों में 42 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि, बारिश के कारण नम्मा शिवमोग्गा को पूरे 20 ओवर खेलने का मौका नहीं मिला। बारिश आने के समय तक वॉरियर्स ने अपने विरोधियों को नौ ओवर में 80/5 पर समेटकर मैच सात रन से जीत लिया।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

जहां तक ​​समित की बात है, तो पिछले महीने महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी-20 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान मैसूर वॉरियर्स ने इस युवा ऑलराउंडर को खरीदा था। इस मध्यक्रम के बल्लेबाज को 50,000 रुपये की फीस पर खरीदा गया था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें