WATCH: राहुल द्रविड़ के बेटे ने दिला दी पापा की याद, खेला स्टाइलिश कट शॉट

Updated: Tue, Mar 19 2024 16:22 IST
Image Source: Google

इस समय लंकाशायर काउंटी क्रिकेट क्लब भारत के दौरे पर आया हुआ है जहां वो कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की टीम के खिलाफ चौथा मैच खेल रहे हैं। इस मैच में कर्नाटक के लिए खेल रहे समित द्रविड़ ने एक ऐसा शॉट खेला जिसे देखकर क्रिकेट फैंस को उनके पापा राहुल द्रविड़ की याद आ गई। उनके द्वारा खेले गए इस कट शॉट का वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है।

लंकाशायर के खिलाफ इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक की टीम 63.3 ओवर में 6 विकेट खोकर 263 रन बना चुकी है। समरन रवि अपने शतक के बेहद करीब हैं और वो 98 रन पर खेल रहे हैं। उनके साथ राज भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 31 रन बना चुके हैं। इससे पहले समित अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए और 25 रन बनाकर आउट हो गए।

समित ने अपनी 45 गेंदों की इस पारी में दो चौके लगाए जिसमें से एक कट शॉट के जरिए आया और उनके इस कट शॉट में राहुल द्रविड़ की झलक साफ देखी जा सकती है। द्रविड़ के बेटे का ये वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है और लोग कमेंट करके समित की तारीफ कर रहे हैं। कुछ फैंस का कहना है कि समित भी अपने पापा की तरह महान खिलाड़ी बनेंगे।

Also Read: Live Score

हालांकि, फैंस को ये भी समझना होगा कि समित को अभी बहुत लंबा सफर तय करना है क्योंकि जो काम राहुल द्रविड़ भारत के लिए कर गए वो करना इतना आसान नहीं होगा। द्रविड़ ने भारत के लिए 164 टेस्ट और 344 वनडे मैच खेले और हज़ारों रन बनाए। इस दौरान द्रविड़ ने भारत के लिए विकेटकीपिंग भी की और अब द्रविड़ एक बार फिर से टीम इंडिया के साथ हेड कोच के रूप में जुड़े हुए हैं और उनका मकसद भारत को आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में जीत दिलाना होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें