VIDEO : रेत की तरह फिसल रहा था मैच, फिर तेवतिया ने दिखाया था अपना जादू

Updated: Thu, Oct 07 2021 23:12 IST
Image Source: Google

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल 2021 के 54वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 86 रनों से हराकर लगभग प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया है लेकिन इस मैच में जिस तरह से राजस्थान के बल्लेबाज़ों ने सरेंडर किया वो काफी निराशाजनक था।

केकेआर ने रॉयल्स को मैच जीतने के लिए 172 रनों का लक्ष्य दिया था और एक समय तो ये लक्ष्य और भी बड़ा हो सकता था लेकिन राजस्थान के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया ने अपना जादू दिखाते हुए अपनी टीम की मैच में वापसी करा दी।

राहुल ने केकेआर की खतरनाक होती दिख रही सलामी जोड़ी को तोड़ने का काम किया और वेंकटेश अय्यर को क्लीन बोल्ड करके राजस्थान को पहली सफलता दिलाई थी। राजस्थान को पहले विकेट के लिए 11वें ओवर का इंतज़ार करना पड़ा और इस ओवर की पांचवीं गेंद पर तेवतिया ने अपना जादू बिखेरते हुए अय्यर को टांगों के बीच में से बोल्ड कर दिया।

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

अय्यर ने अपना विकेट फेंकने से पहले 38 रन की उपयोगी पारी खेली और केकेआर को एक मज़बूत प्लेटफॉर्म प्रदान किया। वहीं, इस मैच में शानदार गेंदबाज़ी करने के अलावा तेवतिया ने बल्ले से भी अपना दम दिखाया और अपनी टीम के लिए 44 रन की तेज़तर्रार पारी खेलकर रॉयल्स की लाज बचाने का काम किया। केकेआर के खिलाफ इस हार के साथ राजस्थान का इस सीज़न का सफऱ खत्म हो चुका है और अब अगले सीज़न में देखना होगा कि ये टीम कितनी बदली हुई नज़र आती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें