राहुल तेवतिया ने कहा, वो बाउंड्री वाली गेंद का इंतजार कर रहे थे और फिर उन्होंने टीम के लिए मैच जितवाया

Updated: Mon, Oct 12 2020 10:52 IST
Rahul Tewatia

अपनी तूफानी पारी से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाने वाले बल्लेबाज राहुल तेवतिया ने कहा है कि उन्हें ऐसी ही पारी खेलने की भूमिका सौंपी गई थी। तेवतिया (नाबाद 45 रन, 28 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) और रियान पराग (नाबाद 42 रन, 2 चौके, 2 छक्के) ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पांच विकेट से रोमांचक जीत दिलाई। तेवतिया को उनकी मैच जिताऊ पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

तेवतिया ने मैच के बाद कहा, "मुझे यही भूमिका सौंपी गई थी और यह लंबे समय से स्पष्ट थी। मैं पिछले कुछ समय से अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था और मैं ऐसा करने को लेकर आश्वस्त था। जब आपको अपनी भूमिका के बारे में पता होता है तो आपके लिए ऐसा करना आसान हो जाता है। विकेटें गिर रही थी, इसलिए मैं एक छोर को संभाले रखना चाहता था और बाउंड्री वाली गेंद का इंजतार कर रहा था। मुझे खुद पर विश्वास था और मैं मैच को अंत तक ले जाना चाहता था।"

राजस्थान ने एक समय अपने पांच विकेट 78 रनों पर ही खो दिए थे। यहां से तेवतिया ने एक बार फिर अपना चमत्कारी रूप दिखाया और इस बार उन्हें साथ मिला रियान पराग का। दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी कर एक गेंद पहले राजस्थान को पांच विकेट से जीत दिला दी।

तेवतिया ने कहा, " मैंने रियान से कहा कि विकेट धीमी खेल रही है, इसलिए हमें अंत तक टिके रहने की जरूरत है। अगर हमें अंतिम चार ओवर में 50 रन चाहिए तो भी हम इसे पा सकते हैं। रियान ने मुझसे कहा कि 'मुझे क्या करना है' तो मैंने उनसे कहा कि अच्छी गेंदों का सम्मान करो और सिंगल लो। राशिद के खिलाफ मेरे पास रिवर्स स्वीप लगाने का मौका था, मैंने ऐसा किया।"

बता दें कि तेवतिया ने राशिद खान द्वारा डाले गए 18वें ओवर में लगातार तीन चौके जड़े थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें