VIDEO : 'राहुल त्रिपाठी नाम याद रखना', हैट्रिक बॉल पर छक्का लगाकर KKR को दिलाया फाइनल का टिकट
कोलकाता नाइट राइडर्स ने शारजाह में खेले गए आईपीएल 2021 के दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के बाद अब कोलकाता दुबई में होने वाले फाइनल मुकाबले में शुक्रवार (15 अक्टूबर) को चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी।
अगर केकेआर इस बार फाइनल में पहुंची है तो इसका श्रेय राहुल त्रिपाठी को जाता है क्योंकि एक समय केकेआर की टीम को मैच जीतने के लिए 2 गेंदों में 6 रन की ज़रूरत थी और तभी राहुल ने अश्विन की हैट्रिक बॉल पर छक्का लगाकर केकेआर को फाइनल का टिकट दिला दिया।
आखिरी ओवर में केकेआर को जीतने के लिए 7 रन की जरूरत थी लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने लगातार दो बल्लेबाज़ों को आउट करके केकेआर के फैंस की धड़कनें बढ़ा दी लेकिन राहुल एक छोर पर डटे हुए थे और पांचवीं गेंद पर वो स्ट्राइक पर भी आ गए। अश्विन ने ये पांचवीं गेंद थोड़ा सा पीछे फेंक दी और राहुल ने इस गेंद को सीधा छक्का जड़ दिया।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
आपको बता दें कि राहुल त्रिपाठी के अलावा केकेआऱ के लिए वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल ने भी शानदार पारियां खेली और इन दोनों की शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत एक समय केकेआर एकतरफा अंदाज़ में जीतती हुई नज़र आ रही थी लेकिन आखिरी तीन ओवरों में मैच एकदम से पलट गया और रोमांचक हो गया।