ये है त्रिपाठी की लाठी... RAHUL ने बोल्ट को मारा गज़ब छक्का; देखें VIDEO

Updated: Sat, May 25 2024 11:02 IST
ये है त्रिपाठी की लाठी... RAHUL ने बोल्ट को मारा गज़ब छक्का; देखें VIDEO (Rahul Tripathi Six)

IPL 2024 का दूसरा क्वालीफायर मैच बीते शुक्रवार (24 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में एसआरएच ने 36 रनों से हराकर आरआर को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया और अपने फाइनल का टिकट भी पक्का किया। इसी बीच राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) को एक गज़ब का छक्का जड़ा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ट्रेंट बोल्ट पर चली त्रिपाठी की लाठी

राहुल त्रिपाठी का ये छक्का सनराइजर्स हैदराबाद की इनिंग के पांचवें ओवर में देखने को मिला। बोल्ट की पहली ही बॉल पर त्रिपाठी ने अटैकिंग शॉट लगाकर सिर्फ अपनी कलाईयों के इस्तेमाल से छक्का लगाया था। ये बॉल त्रिपाठी के बैट से टकराने के बाद हवाई यात्रा पर चली गई थी और फिर सीधा बाउंड्री के बाहर पहुंच गई थी। यही वजह है क्रिकेट फैंस को त्रिपाठी का ये शॉट काफी पसंद आया।

आपको बता दें कि इस मैच में राहुल त्रिपाठी ने 15 बॉल पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 37 रन बनाए। गौरतलब है कि त्रिपाठी की ये तेज तर्रार पारी सनराइजर्स के लिए तब आई जब वो मुश्किलों में थी। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने अपना पहला विकेट सिर्फ 13 रन के स्कोर पर खो दिया था। लेकिन त्रिपाठी ने जिस अंदाज से रन बनाए वो हैदराबाद को फिर मैच में ले आया।

Also Read: Live Score

बात करें अगर इस मुकाबले की तो राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर क्वालीफायर 2 में पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 175 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे। अब राजस्थान रॉयल्स के सामने 176 रनों का लक्ष्य था जिसके जवाब में आरआर के लिए ध्रुव जुरेल (56) और यशस्वी जायसवाल (42) ने अच्छी पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम 20 ओवर में सिर्फ 139 रन ही बना सकी और ये मैच 36 रनों से हार गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें