बारिश ने दोबारा एकाग्रता हासिल करने में मदद की : रोहित शर्मा

Updated: Wed, May 06 2015 09:13 IST

मुंबई, 06 मई (CRICKETNMORE) । दिल्ली पर मिली पांच विकेट की जीत से उत्साहित मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि दिल्ली के खिलाफ मैच के दौरान हुई बारिश ने उनकी टीम को दोबारा एकाग्रता हासिल करने में मदद की क्योंकि शुरूआत में डकवर्थ लुईस पद्धति को ध्यान में रखकर बल्लेबाजी करने के बाद उन्होंने रणनीति में बदलाव किया। रोहित ने दिल्ली डेयरडेविल्स पर पांच विकेट की जीत दर्ज करने के बाद कहा, ‘‘शुरूआत में योजना यह थी कि पांच ओवर के बाद हमें डकवर्थ लुईस के हिसाब से लक्ष्य से आगे रहना है। हम मैच में आगे रहना चाहते थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुंबई का होने के कारण मुझे पता था कि बारिश ज्यादा देर तक नहीं चलेगी लेकिन यह भी जुआ था। यही कारण है कि बल्लेबाजी के लिए दोबारा (दूसरी बाधा के बाद) उतरने पर हम सामान्य होकर खेलना चाहते थे और हमने ऐसा ही किया। भाग्यशाली रहे कि इसके बाद दोबारा बारिश ने बाधा नहीं डाली।’’ पहली बार खराब मौसम के कारण चौथे ओवर के बाद खेल रोकना पड़ा जब मुंबई का स्कोर दो विकेट पर 25 रन था और लेंडल सिमंस (00) और हार्दिक पांड्या (05) पवेलियन लौट चुके थे।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें