बारिश ने रोका RCB बनाम पंजाब का मुकाबला, जानिए 20 ओवर के मैच का फाइनल कट-ऑफ टाइम
चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच होने वाला मुकाबला बारिश की वजह से फिलहाल टल गया है। अगर बारिश ज्यादा देर तक चली, तो पूरे 20 ओवर का मैच कराने के लिए टॉस का कट-ऑफ टाइम रात 10:41 बजे है। वहीं, खेल शुरू करने और कम से कम 5 ओवर का मुकाबला कराने के लिए फाइनल कट-ऑफ टाइम रात 10:56 बजे है।
अगर मैच बारिश की वजह से रद्द होता है, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा और उनके नेट रन रेट (NRR) में कोई बदलाव नहीं होगा। यानी दोनों टीमों को अंक तो मिल जाएंगे, लेकिन टेबल में पोजिशन सुधरने का मौका हाथ से निकल सकता है।
वैसे फैंस के लिए एक राहत की बात भी है। चिन्नास्वामी स्टेडियम की ड्रेनेज फैसिलिटी भारत में सबसे शानदार मानी जाती है। मतलब जैसे ही बारिश थमेगी, मैदान को जल्दी खेलने के लिए तैयार किया जा सकता है।
यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। RCB और पंजाब किंग्स दोनों ने अभी तक 6 में से 4-4 मुकाबले जीते हैं। नेट रन रेट के चलते RCB थोड़ी आगे है। दोनों टीमें आज का मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने की कोशिश करेंगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-12
पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), नेहल वाधेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस, जैवियर बार्टलेट, मार्को यानसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटीकीपर), क्रुणाल पंड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा।