IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स ने जीता दिल, भारत में बढ़ते कोरोना संकट के बीच 7.5 करोड़ रुपये की मदद की

Updated: Thu, Apr 29 2021 17:53 IST
Image Source: Google

भारत में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच राजस्थान रॉयल्स की टीम मदद के लिए आगे आई है। राजस्थान ने कोविड रिलीफ फंड में 7.5 करोड़ रुपये की बड़ी राशि दान की है। फेंचाइजी ने गुरुवार (29 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले से ठीक पहले राजस्थान ने इस आर्थिक मदद की घोषणा की।

टीम के मालिकों ने खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट ने साथ में मिलकर राजस्थान रॉयल्स फाउंडेशन और ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट के साथ मिलकर यह फंड जुटाया है।

भारत में आई कोरोना की इस बड़ी लहर के बीच हर जगह ऑक्सीजन की कमी देखने को मिली है। राजस्थान से पहले ब्रेट ली और पैट कमिंस भी ऑक्सीजन खरीदने में मदद करने के लिए आगे आए थे। 

ब्रेट ली ने ऑक्सीजन खरीदने के लिए 41 लाख और पैट कमिंस ने 37 लाख रुपये दान किए थे। 

राजस्थान की इस पहल के बाद आने वाले कुछ दिनों में भी दूसरी फ्रेंचाइजी भी आर्थिक मदद के लिए आगे आ सकती हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें