कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 रन से हराकर प्लेऑफ में पहुंची राजस्थान रॉयल्स

Updated: Sat, May 16 2015 18:44 IST

17 मई/ मुंबई (CRICKETNMORE) । शेन वॉटसन (104*) के बेहतरीन नाबाद शतक और क्रिस मॉरिस (23/4) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 रन से हराकर आईपीएल 8 के प्लेऑफ राउंड में प्रवेश कर लिया। 200 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर केव 190 रन ही बना सकी। जीत के हीरो रहे शेन वॉटसन को उनके शानदार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और पहले ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान गौतम गंभीर (1 रन) को क्रिस मॉरिस वापस पवेलियन भेज दिया। दूसरे सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा भी फ्लॉप साबित हुए औऱ केवल 14 रन बनाकर धवल कुलकर्णी का शिकार बने। दोनों सलामी बल्लेबाजों के वापस पवेलियन लौटने के बाद मनीष पांडे (21 रन) और युसूफ पठान ने मिलकर कोलकाता को पारी को संभालनें की कोशिश करी और तीसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े। पठान कोलकाता की तरफ से सफल बल्लेबाज रहे उन्होंने 35 गेंदों में 44 रन की पारी खेली। इसके अलावा हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने भी 37 रन की पारी खेली। अंत में उमेश यादव ने 11 गेंदों में 24 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली लेकिन उन्हें यह रन जीत कि लिए नाकाफी साबित हुए। 

राजस्थान की तरफ से क्रिस मॉरिस सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट लिए।  इसके अलावा शेन वॉटसन और धवल कुलकर्णी को दो-दो और जेम्स फॉल्कनर के हाथ एक सफलता लगी। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरूआत बेहद ही शानदार रही और शेन वॉटसन और रहाने ने तेजी से रन बनानें का काम किया। दोनों ने पहले विकेट के लिए केवल 6.6 ओवर में ही 80 रन जोड़ लिए। रहाने 22 गेंद पर 37 रन बनानें के बाद दुर्भाग्यपूर्ण तरिके से रन आउट हो गए। रहाने ने अपने 37 रन की पारी में 3 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए। लेकिन एक छोर से वॉटसन ने अपनी बल्लेबाजी का करिश्मा कायम रखा और कोलकाता के गेंदबाजों पर लगातार प्रहार करते रहे। शेन वॉसन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की औऱ शतक जमाया। वॉटसन ने केवल 59 गेंद का सामना करते हुए 104 रन की नॉट आउट पारी खेलकर राजस्थान की पारी को 199 तक ले जाने में निर्णायक भुमिका निभाई। वॉटसन ने अपने सेंचुरी भरी पारी में 9 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जमाए। वॉटसन के साथ मिलकर करण नायर ने 5वें विकेट के लिए 40 रन जोड़कर राजस्थान की पारी को 199 तक के स्कोर पर लाने में खास योगदान रहा । करण नायर ने 10 गेंद पर 3 चौके की सहायता से 16 रन बनाए।   

कोलकाता के तरफ से गेंदबाजी में आंद्रे रसेल ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें