राजस्थान रॉयल्स की लगातार चौथी जीत,हैदराबाद को 6 विकेट से हराया

Updated: Thu, Apr 16 2015 18:02 IST

16 अप्रैल/विशाखापटनम (CRICKETNMORE) । अंजिक्या रहाणे के बेहतरीन अर्धशतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। आईपीएल 2015 में यह राजस्थान की लगातार चौथी जीत है और टीम 8 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर काबिज है। मैच की अंतिम गेंद पर जेम्स फॉल्कनर ने चौका मारकर टीम को जीत दिलाई। मैन ऑफ द मैच रहे रहाणे ने 56 गेदों में 9 चौकों की मदद से  62 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली और टीम को जीत की दरवाजे तक लेकर गए। 


देखें पूरा स्कोरकार्ड 


128 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम की शुरूआत शानदार रही औऱ अंजिक्या रहाणे और संजू सैमसन ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े। पार्ट टाइम गेंदबाज रवि बोपारा ने सैमसन को विकेटकीपर नमन ओझा के हाथों कैच करा कर राजस्थान को पहला झटका दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए अनियमित कप्तान स्टीवन स्मिथ भी केवल 13 रन ही बना पाए। कर्ण शर्मा ने स्मिथ को अपना शिकार बनाया। करूण नायर भी केवल एक ही रन बना पाए। 

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरूआत बेहद खराब रही औऱ टीम के 3 विकेट केवल 35 रन के स्कोर पर गिर गए। हैदराबाद को पहला झटका कप्तान डेविड वॉर्नर (21 रन) के रूप में लगा जो रन चुराने के चक्कर में विकेट गंवा बैठे। इसके बाद धवल कुलकर्णी ने शिखर धवन 10 रन और लोकेश राहुल 2 रन को आउट कर हैदराबाद की टीम को मुश्किल में डाल दिया। इसके बाद टीम दबाव में आग गई औऱ अंत तक बाहर नहीं आई पाई। इयॉन मॉर्गन और नमन ओझा ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी तक टीम को संभालने की कोशिश करी लेकिन वह टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचानें में नाकाम रहे। मॉर्गन ने 27 रन और नमन ओझा ने 25 रन की पारी खेली, दोनों बल्लेबाजों को स्पिनर प्रवीण तांबे ने अपना शिकार बनाया। अंत में रवि बोपारा 23 रन और आशीष रेड्डी के 13 रन की बदौलत हैदराबाद ने 5 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए। 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें