चेन्नई सुपर किंग्स की हार के बाद अंजिक्य रहाणे को बड़ा झटका, लगा 12 लाख रुपए का जुर्माना

Updated: Mon, Apr 01 2019 10:54 IST
Twitter

1 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रविवार (31 मार्च) को मिली हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अंजिक्य रहाणे के लिए एक और बुरी खबर आई है। रहाणे पर धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।  

इंडियन प्रीमियर लीग ने एक मीडिया रिलीज जारी कर रहा,“ आईपीएल की आचार संहिता के तहत स्लो ओवर रेट के अपराध के चलते उनकी टीम का इस सीजन में यह पहला अपराध था। इस वजह से राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अंजिक्य रहाणे पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है।”

चेन्नई-राजस्थान के बीच मुकाबले की शुरूआत 8 बजे हुई थी। जिसमें राजस्थान के कप्तान रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। तय समय के अनुसार राजस्थान को अपने 20 ओवर 9 बजकर 58 मिनट तक खत्म करने थे। 

गौरतलब है कि टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने एमएस धोनी (75*) की तूफानी पारी के दम पर 5 विकेट गंवाकर 175 रन बनाए थे। जिसके जवाब में राजस्थान 8 विकेट गंवाकर 167 रन ही बना सकी। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें