राजस्थान रॉयल्स ने सैमसन के बदले मांगे ऋतुराज, जडेजा या शिवम दुबे, लेकिन चेन्नई ने किया इनकार; जानिए पूरा मामला

Updated: Wed, Aug 13 2025 23:58 IST
Image Source: X

आईपीएल (IPL) की दुनिया में इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा जिस एक खबर की हो रही है, वो है संजू सैमसन का ट्रेड। आधिकारिक तौर पर कुछ भी कन्फर्म नहीं हुआ है, लेकिन अफवाहों का बाजार गर्म है। ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक, RR ने उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के तीन बड़े खिलाड़ियों में से किसी एक के बदले देने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन CSK ने इनकार दिया है। अब सवाल ये है कि सैमसन पिंक जर्सी में खेलेंगे या किसी नई टीम का हिस्सा बनेंगे।

आईपीएल 2026  से पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को लेकर ट्रेड मार्केट में जबरदस्त हलचल है। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि सैमसन ने फ्रेंचाइज़ी से औपचारिक रूप से रिलीज़ या ट्रेड करने की मांग की है। इसके बाद RR के मालिक मनोज बडाले ने खुद बाकी 9 टीमों से संपर्क किया और बातचीत की कमान अपने हाथ में रखी।

अब क्रिकबज़ की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को प्रस्ताव दिया था कि वे सैमसन के बदले ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा या शिवम दुबे में से किसी एक को दें। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने इस ऑफर को ठुकरा दिया है। रिपोर्ट के अनुसार सीएसके मैनेजमेंट किसी भी स्टार खिलाड़ी को छोड़ने के मूड में नहीं है। यानी सैमसन का फिलहाल चेन्नई जाना मुश्किल लग रहा है, जब तक कि CSK बातचीत फिर से शुरू न करे या ऑक्शन के ज़रिए उन्हें साइन न करे।

हालांकि, ये भी साफ नहीं है कि सैमसन का नाम इस बार के ऑक्शन में आएगा या नहीं। कई फ्रेंचाइजियां ट्रेड में दिलचस्पी दिखा रही हैं, लेकिन आखिरी फैसला RR का ही होगा। अगर डील नहीं बनती, तो सैमसन IPL 2026 तक टीम में रह सकते हैं, हालांकि अंदर की खबर कहती है कि इसके चांस कम हैं।

दिलचस्प बात ये है कि पूरे मामले पर सैमसन पब्लिक में काफी संतुलित रहे हैं। रविचंद्रन अश्विन के पॉडकास्ट पर उन्होंने RR सेटअप के लिए अपना प्यार जाहिर किया और युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी की भी तारीफ की, जिन्होंने इस सीज़न में उनके ओपनिंग स्लॉट पर जगह बनाई थी।

Also Read: LIVE Cricket Score

अब देखना ये होगा कि ये ट्रेड सस्पेंस कहां जाकर खत्म होता है RR का कप्तान अगले सीज़न में पिंक जर्सी में दिखेगा या किसी नई टीम के लिए बल्ला चलाता नजर आएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें