VIDEO : राजस्थान रॉयल्स ने दिया स्टोक्स को इमोशनल फेयरवेल, स्टार ऑलराउंडर को जाते-जाते आ गई पिता की याद

Updated: Sun, Apr 18 2021 17:14 IST
Image Source: Twitter

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए आईपीएल 2021 सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की कमी टीम को साफ खलती हुई नजर आ रही है लेकिन स्टोक्स के पूरे सीजन से बाहर हो जाने के बाद ये देखना दिलचस्प होगा कि राजस्थान की टीम आगे आने वाले मैचों में कैसा प्रदर्शन करती है।

हालांकि, स्टोक्स की चोट पर आई अपडेट के बाद उन्हें वापस इंग्लैंड बुला लिया गया है और इसी के चलते वो राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़कर इंग्लैंड के लिए रवाना हो चुके हैं। मगर उनके रवाना होने से पहले राजस्थान के खेमे ने स्टोक्स को एक भावुक कर देने वाली विदाई दी है।

राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनको इंग्लैंड रवाना होने से पहले उनको फेयरवेल पार्टी दी जा रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए राजस्‍थान रॉयल्‍स ने लिखा, ‘अलविदा कहना काफी मुश्किल है, अगली बार मिलते हैं स्टोक्स।'

आपको बता दें कि इस वीडियो में स्टोक्स को तोहफे के रूप में एक जर्सी भी दी गई थी जिसपर उनके दिवंगत पिता का नाम लिखा हुआ था। स्टोक्स इस जर्सी पर अपने पिता का नाम देखकर भावुक हो गए थे। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें अपने जाने का दुख है लेकिन वो कुछ नहीं कर सकते।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें