ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा! Rajat Patidar ने पकड़ा है Duleep Trophy 2025 का बेस्ट कैच; देखें VIDEO
Rajat Patidar Catch: दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) का फाइनल साउथ जोन और सेंट्रल जोन (South Zone vs Central Zone) के बीच बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड पर खेला जा रहा है जहां गुरुवार, 11 सितंबर को सेंट्रल जोन के कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने एक बेहद ही शानदार कैच पकड़ते हुए फैंस का दिन बना दिया। गौरतलब है कि पाटीदार के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये पूरी घटना साउथ जोन की इनिंग के 49वें ओवर में घटी। सेंट्रल जोन के लिए ये ओवर दाएं हाथ के स्पिनर सारांश जैन करने आए थे जिन्होंने अपनी तीसरी गेंद पर विपक्षी बल्लेबाज़ सलमान निज़ार को फंसाया।
सारांश ने ये गेंद मिडिल और ऑफ स्टंप की लाइन पर डिलीवर की थी जो कि पिच से टकराने के बाद एक्स्ट्रा बाउंस के साथ सीधी बल्लेबाज़ के बैट के ऐज से टकराई। इसके बाद ही पाटीदार का कमाल देखने को मिला। दरअसल, जब ये गेंद हवा में थी तब सिली पॉइंट पर तैनात सेंट्रल जोन के खिलाड़ी ने इसे पकड़ने के लिए भरपूर कोशिश की। हालांकि वो यहां गेंद पर सिर्फ अपना हाथ ही लगा सका जिस वज़ह से गेंद थोड़ा दूर चली गई।
ये सब होता देख गली की पॉजिशन पर तैनात सेंट्रल जोन के कैप्टन रजत पाटीदार ने खुद ये कैच पकड़ने का फैसला किया और एक कमाल की डाइव के साथ बेहद ही बवाल कैच पूरा किया। इस तरह सलमान निज़ार दलीप ट्रॉफी के फाइनल में अपनी टीम की इनिंग के दौरान 52 गेंदों पर सिर्फ 24 रन बनाकर आउट हुए। बीसीसीआई डोमेस्टिक के आधिकारिक अकाउंट से इस कैच का वीडियो साझा किया गया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।
Also Read: LIVE Cricket Score
बात करें अगर इस मुकाबले की तो दलीप ट्रॉफी 2025 के फाइनल में सेंट्रल जोन के कैप्टन रजत पाटीदार ने ही टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद उनकी टीम ने साउथ जोन को पहली इनिंग में सिर्फ 63 ओवर में 149 रन के स्कोर पर ऑल आउट किया। सेंट्रल जोन के लिए सारांश जैन ने 24 ओवर में 49 रन देकर 5 विकेट चटकाए। वहीं कुमार कार्तिकेय ने 21 ओवर में 53 रन देकर 4 विकेट झटके। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि सेंट्रल जोन के बल्लेबाज़ भी अपने गेंदबाज़ों की तरह कमाल कर पाते हैं या नहीं।