VIDEO: रजत पाटीदार ने हैदराबाद में मचाया हड़कंप, एक ओवर में जड़ दिए 4 छक्के

Updated: Thu, Apr 25 2024 21:39 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2024 के 41वें मैच में भी आरसीबी के बल्लेबाज रजत पाटीदार ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में पाटीदार ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 19 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ दिया। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के भी जड़े। मज़े की बात ये रही कि इन 5 में से 4 छक्के तो उन्होंने एक ही ओवर में लगा दिए।

ये चार छक्के आरसीबी की पारी के 11वें ओवर में देखने को मिले। मयंक मार्कंडे के इस ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली ने सिंगल लिया और इसके बाद स्ट्राइक पर आए पाटीदार ने मार्कंडे को ऐसी मार लगाई कि शायद ही वो कभी इसे भूल पाएंगे। पाटीदार ने अगली चार गेंदों में लगातार चार छक्के लगाकर हैदराबाद के खेमे में हड़कंप मचा दिया।

रजत पाटीदार के 4 छक्के देखने के लिए क्लिक करें

मार्कंडे ने बचने के लिए वाइड डालने की कोशिश की मगर मार्कंडे ने वाइड बॉल को भी लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्के लिए मार दिया। इस 11वें ओवर में पाटीदार के छक्कों की बदौलत आरसीबी ने 27 रन लूट लिए और आरसीबी की टीम इस मैच में हैदराबाद पर हावी होती नजर आई। इसके बाद पाटीदार ने सिर्फ 19 गेंदों में अपना अर्द्धशतक भी पूरा कर लिया लेकिन अगली ही गेंद पर वो आउट भी हो गए।

इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है।

सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, एडन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन, नितीश कुमार रेड्डी, अब्‍दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्‍वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन, मयंक मारकंडे।

इंपैक्ट सब : ट्रैविस हेड, अनमोलप्रीत सिंह, ग्‍लेन फ़िलिप्‍स, वॉशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डुप्लेसी, विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फ़र्ग्युसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल

Also Read: Live Score

इंपैक्ट सब : सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, हिमांशु शर्मा, विजयकुमार वैशाख, स्वप्निल सिंह

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें