रंगना हेराथ ने तोड़ा 125 साल पुराना रिकॉर्ड

Updated: Tue, Feb 10 2015 21:58 IST

कोलंबो/नई दिल्ली, 16 अगस्त (हि.स.) । टेस्ट क्रिकेट रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज श्रीलंका के रंगना हेराथ ने जानी ब्रिग्स का 125 वर्षों से चला आ रहा रिकार्ड तोड़ दिया है। हेराथ ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में 127 रन देकर नौ विकेट लेकर यह कारनामा किया।

हेराथ किसी टेस्ट मैच की एक पारी में नौ विकेट लेने वाले दुनिया के बायें हाथ के पहले गेंदबाज बन गये हैं। हेराथ ने अपने इस शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड के बायें हाथ के स्पिनर ब्रिग्स ने मार्च 1889 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में 11 रन देकर आठ विकेट लिये थे जो अब तक टेस्ट मैचों की एक पारी में बायें हाथ के गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। ब्रिग्स सहित बायें हाथ के कुल नौ गेंदबाजों ने दस अवसरों पर पारी में नौ विकेट लेने का कारनामा किया है। भारत के वीनू मांकड़ ने दो बार पारी में आठ विकेट लिये थे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें