रंगना हेराथ ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने का बनाया रिकॉर्ड

Updated: Mon, Feb 02 2015 21:29 IST

नई दिल्ली, 05 अगस्त (हि.स.) । श्रीलंकाई फिरकी गेंदबाज रंगना हेराथ ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। हेराथ ने इस साल अब तक कुल 435.3 ओवर यानी 2613 गेंद डाली हैं। वह इस साल सबसे ज्यादा गेंद डालने के मामले में दूसरे स्‍थान पर मौजूद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन से लगभग एक हजार गेंद आगे हैं। एंडरसन ने अब तक 1692 गेंदें (282 ओवर) डाली हैं।

हेराथ ने 7 मैचों की 14 पारियों में 109 मेडन के साथ 1174 रन देकर 33 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने 2 बार 5 या 5 से ज्यादा विकेट झटके हैं। जबकि इसी मामले में तीसरे स्‍थान पर एक अन्य श्रीलंकाई गेंदबाज कुशल परेरा हैं जिन्होंने 1640 गेंद फेंकी हैं। चौथे स्‍थान पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (1589) हैं।

इस साल सबसे ज्यादा गेंद डालने के मामले में भारतीय आलराउंडर रवींद्र जडेजा शीर्ष 5 गेंदबाजों में शुमार हैं। उन्होंने अब तक 1389 गेंद डाले हैं। जडेजा ने 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में 231.3 ओवर किए हैं जिसमें 41 मेडन डाले और 641 रन खर्च किए। हालांकि उन्हें ज्यादा विकेट नहीं मिले। वह सिर्फ 11 विकेट झटकने में कामयाब रहे। इसी कारण उन्हें टीम में रखने पर कप्तान धोनी की आलोचना की जाती रही। लेकिन जडेजा गेंदबाजी के अलावा बल्‍लेबाजी में भी ठीकठाक प्रदर्शन कर रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने लॉर्ड्स में अर्धशतकीय पारी खेली थी। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा अनफिट होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ साउथम्‍प्‍टन टेस्ट में नहीं खेल सके थे और उनके मैनचेस्टर में होने वाले अगले टेस्ट मैच में भी खेलने की संभावना नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें