पाकिस्तान में होने वाली पाक-बांग्लादेश टी-20 सीरीज में ये दिग्गज निभाएगा मैच रेफरी की भूमिका  

Updated: Wed, Jan 22 2020 19:56 IST
Google Search

लाहौर, 22 जनवरी| श्रीलंका के रंजन मदुगले 24 जनवरी से मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाली टी-20 सीरीज में आईसीसी के मैच रेफरी होंगे। 60 वर्षीय मदुगले ने 27 साल पहले दिसंबर 1993 में मेजबान पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हुई टेस्ट सीरीज से बतौर रेफरी पदार्पण किया था। इसके बाद उन्होंने उसी टीमों के बीच वनडे सीरीज में भी रेफरी में पदार्पण किया था।

मदुगले अब तक 102 टी-20 मैचों में रेफरी की भूमिका निभा चुके हैं। वह पाकिस्तान में पहली बार टी-20 सीरीज में रेफरी होंगे। उन्होंने पाकिस्तान में इससे पहले 15 टेस्ट, 20 वनडे मैचों में रेफरी की भूमिका निभाई थी।

मदुगले के अलावा एहसान रजा और शोएब रजा इस सीरीज में मैदानी अंपायर होंगे जबकि अहमद शाहब थर्ड और तारिक रशीद फोर्थ अंपायर होंगे। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें