रणजी ट्रॉफी 2016: असम के खिलाफ महाराष्ट्र की मजबूत शुरुआत

Updated: Tue, Nov 22 2016 00:50 IST

चेन्नई, 22 नवंबर| ग्रुप-बी में तीसरे स्थान पर मौजूद महाराष्ट्र की टीम ने सोमवार को रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र के सातवें दौर के मैच में असम के खिलाफ मजबूत शुरुआत करते हुए पांच विकेट पर 352 रन बना लिए हैं। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के केमप्लास्ट मैदान पर चल रहे मैच के पहले दिन असम को कप्तान स्वप्निल गुगाले (50) ने मुर्तजा ट्रंकवाला (22) के साथ अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े। हालांकि यहां से ट्रंकवाला और गुगाले जल्दी ही अपने-अपने विकेट गंवा बैठे। OMG: मोहम्मद शमी ने बनाया बल्लेबाजी से वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

नौशाद शेख (97) और केदार जाधव (115) ने तीसरे विकेट के लिए 183 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। 106 गेंदों में 15 चौके और तीन छक्का लगाने के बाद जाधव 266 के कुल योग पर सैयद मोहम्मद का शिकार हुए। शेख ने इसके बाद अंकित बावने (38) के साथ चौथे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को 300 के पार पहुंचाया। हालांकि वह अपना शतक पूरा करने से तीन रन से चूक गए। PHOTOS: हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद खूबसूरत, अदाएं आपको दिवाना बना देगी

दिन का खेल खत्म होने तक चिराग खुराना 14 और विशांत मोरे नौ रन बनाकर नाबाद लौटे। मैच के बाद कोहली का दिखा नया अंदाज, पहली बार की ऐसी कमेंट्री की दंग रह गया क्रिकेट वर्ल्ड

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें