Ranji Trophy 2024: अर्जुन तेंदुलकर ने बल्ले से दिखाई अपनी ताकत, जड़ दिए दो लगातार अर्धशतक

Updated: Sat, Jan 20 2024 20:15 IST
Image Source: Google

दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) गोवा की तरफ से रणजी ट्रॉफी 2024 में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने लगातार दो अर्धशतक जड़कर दिखा दिया कि वो इस सीजन में अच्छी फॉर्म में चल रहे है। सबसे पहले उन्होंने चंडीगढ़ के खिलाफ और उसके बाद कर्नाटक के खिलाफ लगातार अर्धशतकीय पारियां खेली। 

ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर जिन्होंने गोवा की तरफ से पिछले रणजी ट्रॉफी मैच में चंडीगढ़ के खिलाफ पहली पारी में 60 गेंद में 6 चौको और 4 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 70 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी। यह मैच ड्रा हो गया था। इसके बाद उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ पहली पारी में 112 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अर्जुन ने पिछले सीजन में अपना पहला शतक जमाया था और अब फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम लगातार दो अर्द्धशतक हैं। 24 वर्षीय तेज ऑलराउंडर ने इस सीजन में गेंद के साथ कंसिस्टेंसी दिखाने के लिए स्ट्रगल किया है और रणजी ट्रॉफी 2024 की तीन पारियों में सिर्फ तीन विकेट लिए हैं और दूसरे दिन कर्नाटक के खिलाफ भी उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। 

गोवा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 110.1 ओवर में 321 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। अर्जुन के अलावा स्नेहल कौथंकर ने 83(193) और हेरंब परब ने 53(81) रन की अर्धशतकीय पारियां खेली। वहीं कर्नाटक ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 64 ओवर में 4 विकेट खोकर और 264 रन बना लिए है और गोवा के स्कोर से 70 रन पीछे है। कर्नाटक की तरफ से कप्तान मयंक अग्रवाल ने 114(180) और देवदत्त पडिक्कल ने 101 (142) रन की शतकीय पारी खेली। 

गोवा की प्लेइंग इलेवन: ईशान गाडेकर, सुयश प्रभुदेसाई, कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ (विकेटकीपर), स्नेहल कौथंकर, दर्शन मिसाल (कप्तान), दीपराज गांवकर, अर्जुन तेंदुलकर, मोहित रेडकर, हेरम्ब परब, समर श्रवण दुभाषी, फेलिक्स अलेमाओ। 

Also Read: Live Score

कर्नाटक की प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, निकिन जोस, मनीष पांडे, शुभांग हेगड़े, श्रीनिवास शरथ (विकेटकीपर), डेगा निश्चल, रोहित कुमार, वासुकी कौशिक, विजयकुमार वैश्यक, मुरलीधर वेंकटेश। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें