VIDEO : रणजी फाइनल में फैंस को आई केएल राहुल की याद, यश दूबे ने राहुल स्टाइल में मनाया जश्न

Updated: Fri, Jun 24 2022 14:34 IST
Image Source: Google

Ranji Trophy Final 2022 : मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल की पहली पारी में मुंबई ने 374 रन बनाकर सोचा होगा कि वो मध्य प्रदेश को यहां से बैकफुट पर धकेल देंगे लेकिन एमपी के सलामी बल्लेबाज यश दुबे के इरादे कुछ और ही थे। उन्होंने मुंबई के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक पूरा किया और अपनी टीम को ड्राइविंग सीट पर ला खड़ा किया।

यश दुबे ने 234 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके भी देखने को मिले। हालांकि, जैसे ही उन्होंने अपना शतक पूरा किया उनका सेलिब्रेशन देखने लायक था। दुबे का सेलिब्रेशन देखकर फैंस को भारतीय बल्लेबाज़ केएल राहुल का सेलिब्रेशन याद आ गया।

केएल राहुल अपना शतक पूरा करने के बाद अक्सर अपने दोनों कानों को बंद करके अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं और अब यश दुबे ने भी उसी स्टाइल में जश्न मनाकर फैंस को राहुल की याद दिला दी। इतना ही नहीं दुबे ने राहुल के साथ साथ सिद्धू मूसेवाला के स्टाइल में भी जश्न मनाया। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वाहवाही लूट रहा है।

वहीं, अगर इस मैच की बात की जाए तो दुबे के अलावा शुभम शर्मा ने भी शतक जड़ा और अपनी टीम को फाइनल में मज़बूत स्थिति में पहुंचाया। हालांकि, शुभम शतक लगाने के बाद मोहित अवस्थी का शिकार बन गए। आउट होने से पहले शुभम ने 215 गेंदों में 116 रनों की शानदार पारी खेली। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि मुंबई की टीम कितनी जल्दी एमपी को आउट करती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें