रणजी ट्रॉफी : विदर्भ के मजबूत स्कोर के सामने केरल ने की सधी हुई शुरुआत !

Updated: Wed, Feb 05 2020 21:04 IST
twitter

5 फरवरी। केरल ने मौजूदा विजेता विदर्भ द्वारा पहली पारी में बनाए गए 326 रनों के मजबूत स्कोर के सामने शुरुआत अच्छी की है। केरल ने दूसरे दिन का अंत तीन विकेट के नुकसान पर 191 रनों के साथ किया। स्टम्प्स तक सचिन बेबी 30 और अक्षय चंद्रन 17 रन बनाकर खेल रहे हैं।

मोहम्मद अजहरुद्दीन और जलज सक्सेना ने टीम को मजबूत शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 70 रन बनाए। जलज 30 के निजी स्कोर पर अक्षय वाघरे का शिकार हुए।

अजहरुद्दीन 139 के कुल स्कोर पर टीम के दूसरे विकेट के तौर पर पवेलियन लौटे। इसी स्कोर पर रोहन प्रेम (19) भी आउट हो गए। अजहरुद्दीन ने 98 गेंदों पर नौ चौके और दो छक्कों की मदद से 81 रन बनाए। इसके बाद सचिन बेबी और चंद्रन ने टीम को चौथा झटका नहीं लगने दिया।

इससे पहले विदर्भ ने दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 239 रनों के साथ की। दर्शन नालकंडे के 65 गेंदों पर बनाए गए 66 रनों के दम पर उसने 300 का स्कोर पार किया। दर्शन नाबाद रहे। पहले दिन गणेश सतीश ने 58 और वसीम जाफर ने 57 रन बनाकर टीम के मजबूत स्कोर की नींव रख दी थी।

केरल के लिए मोहम्मद निद्देश ने पांच सफलताएं अर्जित कीं। नेदुमानकुझी बासिल ने तीन, जलज और मनोहरन के हिस्से एक-एक विकेट आया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें