रणजी ट्रॉफी : गुजरात ने विदर्भ को 4 विकेट से हराया, पार्थिव पटेल ने खेली 41 रनों की पारी
30 जनवरी। गुजरात ने यहां लालाभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच के आखिरी दिन गुरुवार को मौजूदा विजेता विदर्भ को चार विकेट से हरा दिया। विदर्भ ने पहली पारी में 142 रन बनाए थे। गुजरात ने अपनी पहली पारी में 211 रन बना उस पर 69 रनों की बढ़त ले ली। विदर्भ अपनी दूसरी पारी में बड़ा स्कोर नहीं कर पाई और 247 रनों पर सिमट गई जिससे गुजरात को 179 रनों का लक्ष्य मिला। मेजबान टीम ने चौथे दिन इस लक्ष्य को छह विकेट खोकर हासिल कर लिया है।
गुजरात ने दिन की शुरुआत चार विकेट के नुकसान पर 74 रनों के साथ की थी। तीसरे दिन के नाबाद मनप्रीत जुनेजा 110 के कुल स्कोर पर आउट हो गए जबकि रूश कालारिया 118 रनों के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे। जुनेजा ने 21 और रूश ने 26 रनों का योगदान दिया।
कप्तान पार्थिव पटेल ने नाबाद 41 और चिराग गांधी ने नाबाद 22 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। मौजूदा विजेता के लिए आदित्य ठाकरे ने चार विकेट लिए। उमेश यादव ने दो सफलताएं अर्जित कीं।