रणजी ट्रॉफी : सलमान ने केरल को दिया सम्मानजनक स्कोर

Updated: Sat, Jan 11 2020 21:05 IST
twitter

थुम्बा (केरल), 11 जनवरी | सलमान नजीर ने निचले क्रम में संघर्षपूर्ण नाबाद 91 रनों की पारी खेलते हुए रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच में केरल को पंजाब के खिलाफ 227 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। अपनी पहली पारी खेलने उतरी पंजाब की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। उसने पहले दिन शनिवार का अंत दो विकेट के नुकसान पर 46 रनों के साथ किया।

केरल ने अपने तीन विकेट महज 11 रनों पर खो दिए। यहां से कप्तान रोबिन उथप्पा (48), विष्णु विनोद (20), अक्षय चंद्रन (28) ने कुछ रन जुटा टीम को संभाला। हालांकि इस दौरान एक छोर पर सलमान पैर टिका कर खड़े रहे।

उन्होंने अपनी नाबाद पारी में 157 गेंदों का सामना कर 10 चौके और दो छक्के लगाए। पंजाब के लिए सिद्धार्थ कौल, बलतेज सिंह, विनय चौधरी ने तीन-तीन विकेट लिए। गुरकीरत सिंह को एस सफलता मिली।

पंजाब ने 18 के कुल स्कोर तक सनवरी सिंह (1) और रोहन मारवाह (16) के विकेट खो दिए थे। स्टम्प्स तक गुरकीरत 16 और मयंक मारकंडे 12 रन बनाकर खेल रहे हैं। केरल के लिए दोनों विकेट मोहम्मद निद्देश ने लिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें