रणजी ट्रॉफी : जाफर, सतीश के अर्धशतकों की मदद से केरल के खिलाफ विदर्भ की पारी संभली !
4 फरवरी। इन फॉर्म बल्लेबाज गणेश सतीश और अनुभवी खिलाड़ी वसीम जाफर के अर्धशतकों के दम पर मौजूदा विजेता विदर्भ ने यहां केरल के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी ग्रुप-ए के मैच के पहले दिन मंगलवार का अंत छह विकेट के नुकसान पर 239 रनों के साथ किया है। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ की शुरुआत खराब रही थी लेकिन जाफर और सतीश ने तीसरे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाल लिया।
इन दोनों के अलावा सिद्वार्थ वाथ ने अहम 43 रनों का योगदान दिया। स्टम्प्स तक आदित्य सरवटे 22 और अक्षय कारनेवर 24 रन बनाकर खेल रहे हैं।
इससे पहले, विदर्भ ने अपना पहला विकेट चार के कुल स्कोर पर अनिरुद्ध चौधरी के रूप में खो दिया था। वह खाता तक नहीं खोल पाए थे। कप्तान फैज फजल (10) भी 23 के कुल स्कोर पर बासिल थम्पी का शिकार हो गए।
इसके बाद जाफर और सतीश ने टीम को संभाला। जाफर 127 के कुल स्कोर पर मनोहरन का शिकार बने जबकि मोहम्मद निद्देश ने 157 के कुल स्कोर पर सतीश की पारी का अंत किया। जाफर ने 149 गेंदों का सामना कर सात चौके और एक छक्का लगाया। सतीश ने 142 गेंदें खेली और छह चौके लगाए। केरल के लिए निद्देश ने तीन और नेदुमानकुझी बासिल ने दो विकेट लिए। मनोहरन के हिस्से एक विकेट आया।