रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल : संजय व हर्षल ने हरियाणा को संभाला
वडोदरा, 24 दिसम्बर| हरियाणा ने वडोदरा के मोतीबाग स्टेडियम पर जारी रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच के पहले दिन शुक्रवार को झारखंड के खिलाफ अपनी पहली पारी में दिन का खेल खत्म होने तक सात विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए। संजय पहल 38 और हर्षल पटेल 22 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हरियाणा की टीम के लिए रजत पालिवाल ने 42, चैतन्य बिशनोई ने 41 और नितिन सैनी ने 22 रनों का योगदान दिया।
बीग बैश लीग में होबार्ट के गेंदबाज शॉन टेट का कमाल, मैच के दौरान फेंकी सबसे हैरान करने वाली गेंद:VIDEO
हरियाणा टीम के तीन विकेट गिरने पर स्कोर 74 था। इसके बाद बिशनोई और पालिवाल ने चौथे विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की। दोनों ने बिना किसी जोखिम के साझेदारी को आगे बढ़ाया और 34.3 ओवरों में 2.40 की औसत से रन जोड़े। नदीम ने इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने पहले 154 के कुल स्कोर पर पालिवाल को पवेलियन लौटाया और एक रन बाद बिशनोई को आउट कर झारखंड को दो अहम विकेट दिलाए।
VIDEO: अपनी शादी के मौके पर मनदीप सिंह ने फैन्स को दिया ये खास तोहफा, जरूर देखें
झारखंड के लिए शाहबाद नदीम ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए, जबकि आनंद सिंह और समर कादरी को एक-एक सफलता हासिल हुई।