राशिद खान ने रचा इतिहास, सबसे तेज ये महारिकॉर्ड बनाने वाले बने पहले गेंदबाज

Updated: Tue, Jul 30 2024 19:36 IST
Image Source: Google

स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) की गिनती टी20 में दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में की जाती है और इस बात का अंदाजा उनके आंकड़ों को देखकर लगाया जा सकता हैं। इस अफगान स्पिनर ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। राशिद ने मेन्स हंड्रेड 2024 में ट्रेंट रॉकेट्स की तरफ से खेलते हुए मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ टी20 में 600 विकेट पूरे करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए। उनसे पहले वेस्टइंडीज के दिग्गज ड्वेन ब्रावो ने ये कारनामा करके दिखाया था। राशिद इस उपलब्धि को हासिल करने वाले सबसे युवा और सबसे तेज गेंदबाज दोनों हैं।

राशिद ने यह उपलब्धि हासिल करते हुए मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के वेन मैडसेन और पॉल वाल्टर को आउट करते हुए हासिल की। उन्होंने 20 गेंदों में 24 रन खर्च करते हुए 2 विकेट हासिल किये। ट्रेंट रॉकेट्स ने यह मैच एक रन से जीत लिया था। आपको बता दे कि राशिद ड्वेन ब्रावो (630 विकेट) के बाद टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 438 पारियों में 600 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए। ब्रावो ने 516 पारियों में 600 विकेट पूरे किये थे। 

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज 

543 पारियों में 630 विकेट- ड्वेन ब्रावो

438 पारियों में 600 विकेट - राशिद खान

509 पारियों में 557 विकेट - सुनील नारायण 

388 पारियों में 502 विकेट - इमरान ताहिर

436 पारियों में 492 विकेट - शाकिब अल हसन 

461 पारियों में 462 विकेट - आंद्रे रसेल

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 600 टी20 विकेट लेने पर राशिद खान को बधाई दी। राशिद, दुनिया भर की लीग आईपीएल, बीबीएल, द हंड्रेड, SA20, MLC, CPL से लेकर आईएलटी20 तक सब खेलते हुए दिखाई देते है। हाल ही में, सिर्फ गेंद से ही नहीं, राशिद अपने बल्ले से भी खेल को प्रभावित कर रहे हैं और जिस भी टीम के लिए खेलते हैं, वह एक प्रमुख ऑलराउंडर बनकर उभर रहे हैं। राशिद के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 93 मैच में 6.08 की इकॉनमी रेट से 152 विकेट अपने नाम किये है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें