Big Bash League 10: अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने एडिलेड स्ट्राइकर्स के साथ अपने करार को आगे बढ़ाया

Updated: Thu, Oct 22 2020 15:41 IST
Image Credit: BCCI

अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान(Rashid Khan) बिग बैश लीग (BBL 10) के आगामी 10वें सीजन में फिर से एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) के लिए खेलते नजर आएंगे। राशिद ने कहा, "मुझे इस बात की खुशी है कि मैं बीबीएल के 10वें सीजन में भी स्ट्राइकर्स से खेल सकूंगा। मुझे शुरुआत से ही यह टूर्नामेंट काफी पसंद है।"

उन्होंने कहा, "स्ट्राइकर्स मेरे लिए एक परिवार की तरह रहा है। मैं उन प्रशंसकों का बहुत शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मेरा समर्थन किया है और एडिलेड को घर जैसा महसूस कराया।"

राशिद एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 40 मैचों में अब तक 56 विकेट लिए हैं।
एडिलेड स्ट्राइकर्स के मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी ने चौथे सीजन के लिए राशिद की वापसी पर खुशी जताई है।

गिलेस्पी ने कहा, "राशिद ने एडिलेड स्ट्राइकर्स से जुड़ने के बाद से ही शानदार प्रदर्शन किया है। हम उनकी विश्वस्तरीय गेंदबाजी से काफी रोमांचित हैं। वह अपनी बल्लेबाजी से प्रशंसकों का मनोरंजन करना जारी रखेंगे।" 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें