फैन ने पूछा, 'शादी कब कर रहे हो भाई', राशिद खान ने अपने जवाब से कर दी बोलती बंद

Updated: Mon, Jun 07 2021 11:59 IST
Image Source: Google

दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बना चुके अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान एक बार फिर सुर्खियों में आ चुके हैं। अफगानिस्तान की कप्तानी से इनकार करने के बाद राशिद सोशल मीडिया पर वैसे ही छाए हुए थे लेकिन एक सवाल जवाब सेशन के दौरान उन्होंने एक फैन की बोलती बंद करवा दी।

22 वर्षीय राशिद आसानी से अफगानिस्तान के कप्तान की भूमिका निभा सकते थे लेकिन उन्होंने विनम्रता से इस पद के लिए इनकार कर दिया। राशिद ने ये कहते हुए कप्तानी से मना कर दिया कि इससे उनके प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है और वो ऐसा नहीं चाहते हैं।

हालांकि, इन सबके अलावा SRH के स्पिनर ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ एक सवाल जवाब सेशन किया और कई सवालों के जवाब दिए। जहां ज्यादातर प्रशंसक रचनात्मक और दिलचस्प सवाल पूछते हैं, वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जो अक्सर कुछ सवालों से क्रिकेटरों को हैरान कर देते हैं। एक फैन ने राशिद से उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में सवाल पूछा जिसके बाद उन्हें राशिद ने मज़ेदार जवाब भी दिया।

फैन ने राशिद से पूछा कि आप शादी कब करेंगे ? अपने फैन के इस सवाल का जवाब देने में राशिद ने ज़रा सी भी देर नहीं लगाई और अपने जवाब से फैन की बोलती बंद करा दी। राशिद ने अपने जवाब में लिखा, "आपको आना है क्या ?"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें