राशिद खान टी-20 में सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने,तोड़ा लसिथ मलिंगा का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Updated: Fri, Aug 21 2020 12:18 IST
CPL Via Getty Images

कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 में बारबाडोस ट्राईडेंट्स के लिए खेल रहे अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने गुरुवार को ब्रायन लारा स्टेडियम में सेंट लूसिया जॉक्स के खिलाफ हुए मुकाबले में इतिहास रच दिया। उनकी टीम भले ही इस मुकाबले को हार गई, लेकिन राशिद के नाम खास वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया। 

300 विकेट लेने वाले अफगानिस्तान के पहले गेंदबाज

राशिद ने इस मुकाबले में दो विकेट हासिल किए और इसके साथ ही उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लिए। राशिद टी-20 क्रिकेट में यह मुकाम हासिल करने वाले अफगानिस्तान के पहले औऱ दुनिया के आठवें गेंदबाज बन गए है। उन्होंने अपने हमवतन मोहम्मद नबी को अपना 300वां शिकार बनाया। 

फोटो हाईलाइट्स: सेंट लूसिया जॉक्स ने बारबाडोस ट्राईडेंट्स को 7 विकेट से रौंदा,डालें एक नजर

सबसे कम मैचों में

मैचों के हिसाब से राशिद सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 213 मैचों में यह कारनामा किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के नाम था। मलिंगा ने 222 टी-20 मैचों में 300 विकेट पूरे किए। राशिद ने डेब्यू के बाद 4 साल 338 दिन के अंदर यह कामयाबी हासिल कर ली है। इस मामले में भी उन्होंने सबको पछाड़ दिया है। 

सबसे कम उम्र में 

राशिद खान ने 21 साल 335 दिन की उम्र में ही टी-20 क्रिकेट में 300 विकेट हासिल कर लिए है। वह टी-20 में सबसे कम उम्र में 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनके अलावा जिन सात गेंदबाजों ने टी-20 में 300 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं, उनमें से सुनील नारायण ही ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने 30 साल से कम की उम्र में यह मुकाम हासिल किया था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें