राशिद खान ने T20I में बनाया अनोखा World Record, लसिथ मलिंगा को इस लिस्ट में छोड़ा पीछे

Updated: Mon, Mar 18 2024 19:17 IST
Image Source: Twitter

अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर और कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) ने रविवार (17 मार्च) को आयरलैंड के खिलाफ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में अपनी शानदार गेंदबाजी से अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। राशिद ने अपने कोटे के चार ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने हैरी टैक्टर, जॉर्ज डॉकरेल और मार्क अडायर को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

 

राशिद टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार खिलाड़ियों को बोल्ड करने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। दूसरे टी-20 के बाद इस फॉर्मेट में कुल 45 खिलाड़ियों को बोल्ड किया और इस लिस्ट में श्रीलंका के लसिथ मलिंगा और युगांडा के बिलाल हसन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। टी-20 इंटरनेशनल में इन दोनों खिलाड़ियों ने 43-43 बार खिलाड़ियों को बोल्ड आउट किया है। 

इसके अलावा राशिद ने इस मैच में बल्लेबाजी में 12 गेंदों में 25 रन की तूफानी पारी खेली। 

बता दें कि इस सीरीज से राशिद ने इंटरनेशनल क्रिकेट में करीब 4 महीने बाद वापसी की है। वनडे वर्ल्ड कप के बाद राशिद की पीठ की सर्जरी हुई थी, जिसके कारण वह क्रिकेट से दूर थे। आय़रलैंड के खिलाफ पहले मैच में भी राशिद ने 3 विकेट चटकाए थे। 

Also Read: Live Score

गौरतलब है कि अफगानिस्तान ने दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में आयरलैंड को 10 रन से हराकर तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर की। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 9 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। इसके जवाब में आयरलैंड 8 विकेट गवाकर 142 रन ही बना पाई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें