राशिद खान ने बताया अपने फेवरेट बल्लेबाज़, गेंदबाज़ और ऑलराउंडर का नाम, जानिए कौन-कौन हैं लिस्ट में

Updated: Thu, May 29 2025 23:20 IST
Image Source: Google

टी20 क्रिकेट के दिग्गज राशिद खान ने हाल ही में बच्चों के साथ बातचीत में अपने फेवरेट बल्लेबाज़, गेंदबाज़ और ऑलराउंडर का नाम बताया। उनका जवाब सुनकर आप हैरान हो सकते हैं, क्योंकि लिस्ट में एक भी अफगानी खिलाड़ी नहीं है। खास बात ये रही कि तीनों नाम भारत से जुड़े हैं और हर कोई क्रिकेट में बड़ा नाम है।

राशिद खान को टी20 इतिहास का सबसे सफल गेंदबाज़ माना जाता है। उनके नाम टी20 क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। हाल ही में बच्चों के साथ एक क्यूट बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया कि उनका फेवरेट बल्लेबाज़, गेंदबाज़ और ऑलराउंडर कौन है?

राशिद ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया,  "बल्लेबाज़ विराट कोहली, गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या।" ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

कोहली आईपीएल के ऑलटाइम टॉप स्कोरर हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में भी 27 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। वहीं बुमराह को भारत और मुंबई इंडियंस की सफलता का बड़ा आधार माना जाता है। उन्होंने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 443 विकेट झटके हैं और टी20 वर्ल्ड कप 2024 जिताने में भी जबरदस्त रोल निभाया था। उस टूर्नामेंट में उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था।

हार्दिक पांड्या की बात करें तो राशिद के साथ वह आईपीएल 2022 और 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए खेले थे। दोनों ने मिलकर 2022 में खिताब जीता और 2023 में फाइनल तक पहुंचे थे।

हालांकि आईपीएल 2025 में राशिद खान का फॉर्म चिंता का विषय रहा है। उन्होंने अब तक 14 मैचों में सिर्फ 9 विकेट लिए हैं। 30 मई को गुजरात टाइटंस का सामना मुंबई इंडियंस से एलिमिनेटर मुकाबले में है, और टीम को उम्मीद है कि राशिद इस अहम मैच में अपनी क्लास दिखाएंगे। गुजरात टाइटंस को इस मैच में जोस बटलर की कमी खलेगी, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की वनडे सीरीज के लिए भारत छोड़ चुके हैं। उधर मुंबई इंडियंस को भी विल जैक्स, रयान रिकेल्टन और कॉर्बिन बॉश जैसे खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी से जूझना होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें