VIDEO: राशिद खान ने टी-20 में तीसरी बार ली हैट्रिक, इस दशक में पहली बार किया ये कारनामा
एडिलेड, 9 जनवरी | अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने अपने टी-20 करियर में तीसरी बार हैट्रिक लेने का गौरव हासिल किया है। राशिद ने बिग बैश लीग (बीबीएल) में बुधवार को सिडनी सिक्सर्स और एडिलेड स्टाइकर्स के बीच खेले गए टी-20 मैच में यह उपलब्धि हासिल की।
राशिद इस दशक में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।
उन्होंने एडिलेड स्टाइकर्स की ओर से खेलते हुए अपने 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सिडनी सिक्सर्स के कप्तान जेम्स विंसे (27), छठी गेंद पर जैक एडवर्ड (0) और 12वें ओवर की पहली गेंद पर जॉर्डन सिल्क (16) को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की।
राशिद की हैट्रिक के बावजूद एडिलेड स्टाइकर्स को इस मैच में सडनी सिक्सर्स के हाथों दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
टी-20 में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज राशिद ने अब तक 200 टी-20 मैचों में 284 विकेट चटकाए हैं। उनके नाम 45 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 84 विकेट दर्ज हैं।