राशिद खान ने दिखाया फिरकी का जादू, 1 ओवर में किया रोहित और ईशान का शिकार, देखें VIDEO
आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) का शानदार प्रदर्शन जारी है। इसकी एक झलक उन्होंने एक बार फिर टूर्नामेंट के 57वें मैच में दिखाई। उन्होंने शानदार लय में दिखाई दे रहे मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और ईशान किशन को एक ही ओवर में आउट करते हुए तगड़ा झटका दे दिया।
पावरप्ले के बाद का 7वां ओवर करने आये राशिद खान ने पहली गेंद लेग ब्रेक डाली गेंद टप्पा पड़ने के बाद सीधी निकली और रोहित शर्मा ने इसे डिफेंस किया। हालांकि गेंद उनके बल्ले किनारा लेते हुए स्लिप में खड़े राहुल तेवतिया के हाथों में चली गयी। इसके बाद राशिद ने 5वीं गेंद फुल लेंथ लेग स्पिन डाली। ईशान ने इसको स्वीप खेलने की कोशिश की और गेंद उनके बैक थाई पर जाकर लगी जोकि मिडिल स्टंप पर जाकर सीढ़ी टकरा रही थी। ऐसे में अंपायर मेनन ने बिना किसी झिझक के ईशान को एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया।
रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पहले विकेट के लिए 61 (37) रन की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी थी। दोनों ही बल्लेबाज लय में दिखाई दे रहे थे लेकिन अपनी पारी को ज्यादा लंबा नहीं खींच सके। रोहित ने 18 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 29 रन बनाये। वहीं ईशान ने 20 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन की पारी खेली।
टीमें
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, नूर अहमद।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहाल वढेरा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, विष्णु विनोद, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय
इम्पैक्टर प्लेयर के तौर पर विकल्प
गुजरात टाइटंस के विकल्प: शुभमन गिल गिल, साई सुदर्शन, केएस भरत, शिवम मावी, रविश्रीनिवासन साई किशोर
Also Read: IPL T20 Points Table
मुंबई इंडियंस के विकल्प: आकाश मधवाल, रमनदीप सिंह, डेवाल्ड ब्रेविस, संदीप वारियर, ऋतिक शौकीन